घर में अकेले रहते थे मुकेश सहनी के पिता, सुबह उठकर करने वाले थे ये काम

 

सोमवार की देर रात बिहार सरकार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित आवास पर जघन्य हत्या कर दी गई। घर में घुसकर हत्यारों ने धारदार हथियार से काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी तब मिली जब देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला। फूल देने पहुंचे एक शख्स ने जब ग्रामीणों को साथ लेकर तहकीकात की तो मर्डर का पता चला। खबर सामने आते ही दरभंगा समेत पूरे बिहार में सनसनी फैल गई। सीएम नीतीश कुमार ने भी मुकेश सहनी को फोन करके शोक जताया और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस बीच मुकेश सहनी के चचेरे भाई ने मीडिया के सामने आकर अंदर की बातें बताई हैं। मुकेश सहनी के पिता घर में अकेले थे और घटना के वक्त पूर्व मंत्री मुंबई में थे।


मुकेश सहनी के चचेरे भाई पवन सहनी ने कहा कि चाचा जीतन सहनी प्रत्येक मंगलवार को मंदिर जाकर पूजा अर्चना करते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए पवन सहनी ने बताया उन्होंने गांव के ही एक आदमी को पूजा के लिए फूल पहुंचने का जिम्मा दिया था रात को ही उसे बोल दिया गया था मंगलवार को सवेरे हुए मंदिर जाने वाले थे इसलिए फूल लेकर ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था उसने आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला चाचा ने कोई जवाब भी नहीं दिया तो सोया हुआ समझकर लौट गया थोड़ी देर बाद वह फिर फूल लेकर आया दरवाजा खटखटाना पर जवाब नहीं नहीं मिला तो उसने मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी फोन करने पर भी जीतन चाचा ने कोई जवाब नहीं दिया तो सभी लोग घर के पीछे चले गए ताकि खिड़की से देख सकें घर के पीछे अलमारी पड़ी हुई थी पीछे का दरवाजा खुला हुआ था उसे जब सब लोग घर के अंदर दाखिल हुए तो चाचा लहूलुहान पड़े हुए थे हत्यारे ने उन्हें बुरी तरीके से काट दिया था और उनकी आते भी बाहर निकाल दी थी।

पवन साहनी ने बताया कि संभवत चोरी की नीयत से चुराई होंगे और विरोध करने पर हत्या कर दी होगी उसने कहा कि घर में चाचा के अलावा कोई नहीं रहता है कुछ लोग घर का काम करने के लिए आते हैं वह अभी रात्रि को चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। जो जानकारी मांगी है वह दी गयी है। भाई मुकेश सहनी मुंबई में रहते हैं। वह गांव आ रहे हैं।

इस हत्याकांड में दरभंगा पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपनी जांच शुरू कर दिया है। उन्हें एसआईटी का टीम लीडर बनाया गया है। दरभंगा रेंज के डीआईजी बाबू राम भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक के घर से पीछे से संदूक मिला है जो काफी भारी है। पुलिस घटना स्थल से सबूत जुटा रही है। मुजफ्फरपुर के एफएसएल की टीम पहुंच गई है। डॉग स्कॉड पहुंच कर जांच कर रही है।