मुजफ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से न्योता, लिफाफे में मिला हवाई टिकट

 

Bihar news: बिहार की ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और नवाचार अब राष्ट्रीय मंच पर पहचान बना रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित ककड़ाचक गांव की रहने वाली देवकी देवी, जिन्हें लोग प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहते हैं, को गणतंत्र दिवस 2026 समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण डाक के जरिए उनके घर पहुंचा, जिसने पूरे गांव को गर्व से भर दिया।

डाक विभाग के उप डाकपाल कमल किशोर पांडेय और पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमार स्वयं देवकी देवी के घर पहुंचे और राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से 25 जनवरी को पटना से दिल्ली जाने और 26 जनवरी को वापसी के लिए एयर इंडिया के हवाई टिकट भी भेजे गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देवकी देवी को राष्ट्रपति से मिलने का अवसर भी मिलेगा।

गांव से दिल्ली तक ‘सोलर दीदी’ का सफर

देवकी देवी ने ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा के उपयोग से खेती और सिंचाई की तस्वीर बदल दी है। सोलर पंप के जरिए उन्होंने किसानों को सस्ती सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई, जिससे छोटे और सीमांत किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़कर उन्होंने न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार और आत्मविश्वास की राह दिखाई।

उनके प्रयासों की गूंज देश के सर्वोच्च मंच तक पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देवकी देवी के काम की सराहना करते हुए कहा था कि सोलर पंप के जरिए उन्होंने खेती का दायरा कई गुना बढ़ा दिया है। जहां पहले कुछ एकड़ जमीन की सिंचाई हो पाती थी, वहीं अब 40 एकड़ से अधिक खेतों तक पानी पहुंच रहा है।

संघर्ष से सफलता तक की कहानी

देवकी देवी वर्ष 2008 से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं। उनके पति बैंक में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी थे, लेकिन 2022 में नौकरी छूटने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई। चार बच्चों की जिम्मेदारी और सीमित आय के बीच देवकी देवी ने हार नहीं मानी। जीविका स्वयं सहायता समूह और गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से उन्होंने 13 जून 2023 को 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप स्थापित किया। इस परियोजना पर करीब 1.77 लाख रुपये की लागत आई।

आज सोलर पंप के माध्यम से देवकी देवी रोजाना 500 से 700 रुपये तक की आमदनी कर रही हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सही अवसर और दृढ़ संकल्प से गांव की महिलाएं भी बदलाव की मिसाल बन सकती हैं।

गांव में खुशी का माहौल

राष्ट्रपति भवन से मिले आमंत्रण के बाद ककड़ाचक गांव में उत्सव जैसा माहौल है। खुद देवकी देवी का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साधारण किसान परिवार की महिला को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इतने करीब से देखने का अवसर मिलेगा। उनके अनुसार, यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे गांव और बिहार की महिलाओं का है।

अब 26 जनवरी 2026 को ‘सोलर दीदी’ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की साक्षी बनेंगी और उनकी कहानी देशभर के लिए प्रेरणा बनेगी।