रहस्यमयी आग! साधु का श्राप.. 7 दिनों से एक घर में लग रही लगातार आग, इस रहस्यमई घटना से परेशान है पूरा परिवार, जांच की मांग...

Gaya: कई कमरे, दुकान में अचानक आग लगने की बात पीड़ित परिवार बता रहा है. अब मामले की हकीकत क्या है, यह फिलहाल सामने नहीं आया है. किंतु, जो चर्चा है, उसके अनुसार एक साधु का श्राप इस परिवार को लगा है.
 
Gaya: बिहार के गया जी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गया जी के एक घर में पिछले 7 दिनों से लगातार आग लग रही है. कई कमरे, दुकान में अचानक आग लगने की बात पीड़ित परिवार बता रहा है. अब मामले की हकीकत क्या है, यह फिलहाल सामने नहीं आया है. किंतु, जो चर्चा है, उसके अनुसार एक साधु का श्राप इस परिवार को लगा है.
दरअसल, एक अजीबोगरीब घटना ने एक परिवार की नींद उड़ा दी है. इस परिवार का कहना है, कि उसके घर में लगातार सात दिनों से आग लग रही है. आग लगने की लगातार घटना होने से पूरा परिवार परेशान है. वहीं, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. यह मामला गया जी के शेरघाटी प्रखंड के कचौड़ी गांव का है. फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है, कि 15 दिन पहले एक साधु महाराज आए थे. उन्हें रोटी खाने को नहीं दिया गया, तो उन्होंने श्राप दिया, कि तुम्हारे घर में आग लगेगी और तब से यह घटना घटित हो रही है. कचौड़ी गांव के लखन मिस्त्री इस संबंध में बताते हैं, कि 15 दिन पहले उनके घर के बाहर एक साधु आए थे. उन्होंने मेरी मंझली बहू से खाने को मांगा. मंझली बहू ने थाली में चावल और पानी से भरा लोटा दिया. किंतु, साधु महाराज ने कहा, कि उन्हें रोटी चाहिए.
मंझली बहू ने कहा, कि अभी रोटी नहीं है, तो वह आग बबूला हो गए और उन्होंने चावल की थाली उसकी ओर करते हुए कहा, कि तुम्हारे घर में अब आग लगेगी. इसके बाद से यह घटना लगातार हो रही है. हम पूरे परिवार के लोग परेशान हैं. घर में आग लगने से बाहर रहने को विवश है.
लखन मिस्त्री बताते हैं, कि साधु के श्राप के बाद उनके घर के कई कमरों में आग लग चुकी है. अचानक आग लग जाती है. कोई पता नहीं चलता कि यह आग कैसे लगती है. यह रहस्यमयी आग है. आगलगी कभी कपड़े में, कभी खटिया में, कभी बिछावन कंबल, अनाज आदि में हो रही है.
लखन मिस्त्री बताते हैं, कि हमारे घर में न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही आग लगने के कोई अन्य कारण. फिर भी अचानक अपने आप आग लग रही है. इससे पूरा परिवार भयभीत है. अब घर में रहना छोड़कर सड़क पर आ गए हैं. आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं. सारा सामान घर के बाहर निकाल कर रख दिया है.
वही, इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं. इस प्रकरण को लेकर तरह तक की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसे चमत्कार, तंत्र-मंत्र, ओझा गुणी बता रहे हैं, तो कुछ इसे सनियोजित साजिश भी बता रहे हैं. फिलहाल आग लगने की घटना की स्पष्टता नहीं हो सकी है. पीड़ित परिवार के मुताबिक अचानक आग लगने की घटनाएं उसके घर में हो रही है.
वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही कचौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना देखकर हम लोग भी हतप्रभ रह गए हैं. फिलहाल यह जांच का विषय है. प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए, कि आखिर अचानक किसी के घर में आग लगने की घटना कैसे हो रही है. क्या माजरा है. फिलहाल पीड़ित परिवार सड़क किनारे ठंड में रह रहा है. प्रशासन के द्वारा इस परिवार की मदद की जाए.