बेगूसराय में नक्सली बिहारी पासवान के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पत्नी और बच्चों समेत उठाया 

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सलवाद के खिलाफ बिहार में कार्रवाई की है। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा इलाके में नक्सली बिहारी पासवान के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई। पासवान सब जोनल एरिया नक्सली कमांडर है। उसका दक्षिणी भारत में नक्सलवाद से लिंक बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम छापेमारी के बाद बिहार पासवान, उसकी पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले में एनआईए की बुधवार को छापेमारी से हड़कंप मच गया। जांच टीम ने पाली स्थित नक्सली बिहारी पासवान के तीन मंजिला मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद बिहार पासवान और उसके परिवार के सदस्यों को जांच टीम हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उसके घर से छापेमारी में कुछ संदिग्थ सामान मिले हैं।

बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत में नक्सलवाद से जुड़े एक मामले में यह छापेमारी की गई है। हालांकि, अभी तक इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। एनआईए और पुलिस की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। बिहारी पासवान से पूछताछ के बाद इस मामले में कुछ खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।