नीतीश कैबिनेट ने 30 बड़े फैसलों को दी हरी झंडी, जनप्रतिनिधियों और आम जनता- दोनों को मिलेगा फायदा

 

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में विधायकों और एमएलसी को सीधा फायदा पहुंचाने वाले प्रस्ताव भी शामिल हैं, साथ ही राज्य के कई शहरों के लोगों के लिए खुशखबरी है- अब वहां हवाई जहाज भी उड़ान भरेंगे।

बैठक में तय हुआ कि कई नए रूट पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे राज्य के पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, जनप्रतिनिधियों के भत्ते और सुविधाओं में बढ़ोतरी से जुड़ा प्रस्ताव भी पास हुआ।

सरकार का कहना है कि ये कदम राज्य के विकास और लोगों की सुविधा के लिए उठाए गए हैं। आने वाले दिनों में इन फैसलों को लागू करने के लिए विभागों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।