नीतीश कुमार एक्शन मोड में: प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर हाई-लेवल समीक्षा बैठक, सभी विभागों से मांगी गई ग्राउंड रिपोर्ट
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाकर साफ संकेत दे दिया है कि विकास कार्यों पर सरकार अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। यह बैठक उनकी हालिया प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों, घोषणाओं और आधारभूत परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति का रिव्यू करने के लिए आयोजित की गई है।
बैठक में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, वित्त, ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के प्रधान सचिव मौजूद हैं। वहीं मुख्यमंत्री के साथ उनके करीबी मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह महज़ औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि एक सख़्त रिपोर्ट-कार्ड सेशन है।
सूत्रों के अनुसार, सीएम ने शुरुआत में ही सभी विभागों को यह संदेश दे दिया कि “घोषणाएं अगर धरातल पर नहीं दिखतीं, तो उन्हें घोषणा मानकर छोड़ दिया जाएगा- यह स्वीकार्य नहीं है।”
सीएम हर विभाग से:
• परियोजनाओं की डेडलाइन,
• जमीन पर वास्तविक प्रगति,
• बजट का उपयोग,
• और काम में आ रही अड़चनों
की विस्तार से रिपोर्ट मांग रहे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन या ऐलान हुआ था, उन पर तेज़ कार्रवाई बैठक का मुख्य एजेंडा है।
राजनीतिक हलकों में इस बैठक को मिशन 2026 और आगामी पंचायत चुनावों के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार अब अपने विकास कार्यों को अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाकर एक ठोस उपलब्धि सूची सामने रखना चाहती है।
फिलहाल बैठक जारी है और उम्मीद है कि देर शाम तक कई कड़े निर्देश, नई टाइमलाइन, और सख़्त जवाबदेही के फैसले सामने आ सकते हैं। नीतीश कुमार के इस एक्शन मोड से नौकरशाही में भी हलचल बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में विकास कार्यों की रफ़्तार और तेज़ होने वाली है।