नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेपी गंगा पथ के गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं से निर्माण कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु से एनएच 19 तक के कनेक्टिविटी का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि मरीन ड्राइव का दूसरा फेज इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. दूसरे फेज के अंतर्गत जेपी गंगा पथ पीएमसीएच से गायघाट तक शुरू होगा, जिसे लेकर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दीघा से गायघाट तक का सफर आसान हो जाएगा. वैसे निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जेपी गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि लोगों का आवागमन और आसान हो सके.