जनता दरबार में नीतीश कुमार ने लगा दी अपने प्रधान सचिव की क्लास, कहा- आप बस मोबाईले देखते रहिए
 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार आज से फिर शुरू हो गया.  विधानसभा बजट सत्र और दूसरी वजहों के चलते काफी समय से जनता दरबार बंद था. लेकिन आज यानी कि सोमवार से ये जनता दरबार शुरू हो गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के तमाम जिलों से आए हुए लोगों की फ़रियाद सुन रहे हैं. इस बीच एक फरियादी ने शिक्षा विभाग में हो रही धांधली की शिकायत लेकर सीएम के पंहुचा तो सीएम ने सारी बात सुनने के बाद बगल में ही मौजूद अधिकारियों की क्लास लगा दी. 

जानकारी के अनुसार बगहा से आये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके जनता दरबार के आदेश का भी कॉलेज के अधिकारियों पर असर नहीं हो रहा. 2021 में हम आपके जनता दरबार में आए थे. आपने आदेश दिया इसके बाद भी बगहा के एक कॉलेज का प्राचार्य और यूनिवर्सिटी का वीसी नहीं सुन रहा. इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा. आप जनता दरबार में आये थे ? इस पर फरियादी ने कहा कि हां 2021 में आए थे, फिर कहा- काम नहीं हुआ? फरियादी ने कहा कि आदेश का पालन नहीं हुआ. यह सुनकर सीएम नीतीश परेशान हो गए. इसके बाद अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की तरफ देखा तो वे मोबाईल देख रहे थे. बस फिर क्या नीतीश कुमार ने उनको कहा कि आप मोबाईले देखते रहिए. जरा इधर भी देख लीजिए. हड़काने के बाद दीपक कुमार मुख्यमंत्री के पास आयेे. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि यह 2021 में आये थे. देखिए इस मामले को.