वैभारगिरी पर्वत पर लगी आग का नीतीश कुमार ने लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की मीटिंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नालंदा के राजगीर पहुंचे. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर राजगीर के हॉकी मैदान में उतरा. इसके पहले सीएम ने वैभारगिरी पर्वत पर लगी आग और उससे होने वाले नुकसान का हवाई जायजा लिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और नालंदा डीएम शशांक शुभंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. सीएम ने अगलगी की घटनाओं को रोकने और उससे बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
आपको बता दें कि राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर 16 अप्रैल को पहली बार आग की लपटें उठी थीं। इसके बाद 48 घंटों में आग चार किलोमीटर के दायरे में फैल गई थी. आग को बुझाने के लिए पांच जिलों से अग्निशामक कर्मियों को बुलाया गया था. वहीं, 36 दमकल की गाड़ियां और कुल 500 से अधिक कर्मी इसमें लगाए गए थे. वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण कर राजगीर का जायजा लिया हैं. इसके बाद नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार सीधे हेलीपैड पहुंच गए और पटना के लिए उड़ान भर दी.