गया दौरे से पहले नित्यानंद राय का बड़ा बयान- “बिहार को मिला इतिहास का सबसे बड़ा तोहफ़ा”

 

Patna, Gaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया दौरे से पहले सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गया पहुँचे। यहां उन्होंने तैयारी की समीक्षा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार की उपलब्धियों, विपक्ष की राजनीति और बिहार के भविष्य पर विस्तार से बात की।

बिहार के विकास पर फोकस

नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज दिया है। उन्होंने बताया कि 3 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि बिहार को मिली है, जिसका इस्तेमाल बाढ़ प्रबंधन, पुनौर धाम विकास, गया कॉरिडोर सहित कई परियोजनाओं पर किया जा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, बिहार का विकास अब कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है।

युवाओं और रोज़गार पर चर्चा

राज्य से युवाओं के पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदली है। मनरेगा के जरिए ग्रामीणों को काम, मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास से अवसर बढ़े हैं।

कांग्रेस और लालू पर हमला

मतदाता सूची में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए राय ने कहा, जिन्होंने घुसपैठियों को फर्जी तरीके से मतदाता बनाया था, अब उनके नाम काटे जा रहे हैं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी बिहार के युवाओं का हक मार रहे थे, इस पर कांग्रेस क्यों चुप थी? 

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला कहा- लालू जी के शासन में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, दूध और वर्दी घोटाले जैसे कांड हुए। अपहरण उद्योग चरम पर था और अपराधियों को नेताओं के घरों में जगह मिलती थी। एनडीए ने उस दौर को खत्म कर बिहार को विकास की राह पर लाया।

22 अगस्त को पीएम का गया दौरा

नित्यानंद राय ने भरोसा जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता एनडीए को ही मजबूत सरकार बनाने का अवसर देगी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी गया आएंगे और गया कॉरिडोर सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।