अब नाव नहीं, मेट्रो से होगा गंगा पार! पटना–हाजीपुर के लिए शुरू होगी वॉटर मेट्रो सेवा

 

Patna: पटना और हाजीपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अब एक और विकल्प जुड़ने जा रहा है। सड़क और रेल मार्ग के अलावा अब लोग पानी के रास्ते भी सफर कर सकेंगे। जी हां, पटना–हाजीपुर के बीच वॉटर मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। यह सेवा कोच्चि वॉटर मेट्रो की तर्ज पर चलाई जाएगी।

विधायक अवधेश सिंह ने दी जानकारी

हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि हाजीपुर–पटना के बीच जल परिवहन सेवा को लेकर लंबे समय से कोशिशें चल रही थीं। अब इस दिशा में औपचारिक कदम बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे हाजीपुर, पटना और सोनपुर के यात्रियों को एक सुरक्षित, किफायती और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

केंद्र और राज्य मिलकर कर रहे पहल

विधायक ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम केंद्र सरकार के जल मार्ग प्राधिकरण और पोत परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर आगे बढ़ रहा है। बिहार सरकार का नगर विकास विभाग भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम, हाजीपुर नगर परिषद और सोनपुर नगर पंचायत के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस परियोजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज और रिपोर्ट मांगी है।

किन घाटों से चलेगी सेवा

इस सेवा के लिए जिन घाटों को प्रस्तावित किया गया है उनमें कोनहाराघाट, चेचर घाट, सोनपुर का कालीघाट और पानापुर घाट शामिल हैं। इन जगहों पर मौजूदा नावों की संख्या, यात्रियों की आवाजाही और संपर्क सड़कों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

लोगों को क्या होगा फायदा

अधिकारियों के अनुसार, इस सेवा के शुरू होने से पटना–हाजीपुर–सोनपुर के बीच यात्रा का समय कम होगा, सड़क और रेल मार्ग पर दबाव घटेगा और सबसे अहम बात, इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो गया तो यह क्षेत्र की लाइफलाइन बन सकता है और पर्यटन को भी नई दिशा देगा।