अब बिहार के लोग ठिठुर रहे ठंड की मार से, अगले 4 दिन तक जारी रहेगा ठंडी पछुआ हवा का असर, तापमान गिरकर पहुंचा 5 डिग्री पर
Bihar Weather Update: दिसंबर की शुरुआत से ही सुबह-शाम की ठंड लगातार बढ़ रही है. सुबह के समय पूरे बिहार में घना कुहासा छा जा रहा है, जबकि सूरज ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सिर्फ रात ही नहीं, बल्कि दिन का तापमान भी लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में रात का तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया. बिहार में पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.
तापमान में आई गिरावट
पिछले 24 घंटों में भागलपुर का सबौर इलाका राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजधानी पटना में भी न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
सामान्य से अधिक होने के कारण ठंड का एहसास
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से लगातार आ रही शुष्क और ठंडी हवाएं तापमान को नीचे ले जा रही हैं. हवा की गति सामान्य से अधिक होने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा और कहीं भी वर्षा रिकॉर्ड नहीं की गई.सुबह में कोहरा छाए रहने का अनुमान
पछुआ हवा के कारण घना कोहरा कहीं नहीं दिखा. सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जो धूप निकलने के बाद छंट गया. अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से 28.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) और फॉरबिसगंज (अररिया) 28.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहे.ठंडी हवाओं का असर जारी रहने की संभावना
पूर्णिया में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. ठंडी हवाओं का असर जारी रहने से ठंड बनी रहेगी.