Omicron: बढ़ रहा है खतरा, CM ने दिया नाईट कर्फ्यू पर बड़ा बयान  

 

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन अब तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में अबतक इस वेरिएंट से 350 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। बात करें बिहार की तो अब तक बिहार में एक भी ओमिक्रोन के मामले नहीं आये हैं। लेकिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में अभी नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है। 

बीते दिनों मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर समीक्षा की थी। इसमें चर्चा की गई थी कि किस तरह से लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाया जा सके। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं है। 

गौरतलब है कि बिहार में विगत 24 घंटे में 13 कोरोना मरीज मिले हैं। 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,245 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 78 हैं। बिहार में कोरोना जांच की संख्या 05 करोड़ 98 लाख से ज्यादा पहुंची। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 869 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 05 करोड़ 98 लाख 58 हजार 182 जांच की जा चुकी हैं। वहीं भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 415 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,189 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 387 लोगों की मौत हुई है। वहीं 7286 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 77,032 सक्रिय केस हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4,79,520 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक वैक्‍सीन की 141.01 करोड़ डोज लग चुकी हैं। 

सबके लिए प्रेरणास्रोत है अटलजी: अश्विनी कुमार चौबे- https://newshaat.com/politics/atalji-is-an-inspiration-for-everyone-ashwini-kumar-choubey/cid6098048.htm