पटना में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी समाज ने लगाया रक्तदान शिविर, 137 लोगों ने किया रक्तदान
Patna: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखा ने संयुक्त रूप से 15 अगस्त को ओसवाल भवन में "आजादी के महोत्सव- 79वें स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री विजय बोथरा ने बताया कि पटना के ब्लड बैंकों में हमेशा रक्त की कमी बनी रहती है। जागरूकता बढ़ने के बावजूद रक्त की उपलब्धता और मांग के बीच बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि यह शिविर विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगाया गया, जिन्हें नियमित रक्त की आवश्यकता होती है।
शाखाध्यक्ष श्री शशी गोयल ने बताया कि आज के शिविर में 137 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। एकत्रित रक्त प्रथमा ब्लड बैंक (चेरिटेबल) को सौंपा जाएगा, जहां जांच के बाद इसे थैलेसीमिया पीड़ितों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन प्रादेशिक अध्यक्ष श्री राकेश बंसल ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। शिविर में एम्स पटना की ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर डा. नेहा सिंह, आईजीआईएमएस के यूरोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर डा. निखिल चौधरी, आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता, मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बंसल, सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री विष्णु सुरेका, महामंत्री श्री अंजनी सुरेका, श्याम मंदिर के अध्यक्ष श्री बिनोद बंसल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
शाखा मंत्री श्री सुनिल मोर ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन अपने स्थापना काल से ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। वहीं शाखा उपाध्यक्ष श्री रंदीप झुनझुनवाला ने आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, न्यूज़ हाट, प्रथमा ब्लड बैंक समेत कई संस्थाओं के सहयोग की सराहना की।
आयोजन को सफल बनाने में महेश जालान, दिलीप अग्रवाल, मधुसुदन टिबड़ेवाल, बिनोद तोदी, डा. संजय संथालिया, गिरधारी झुनझुनवाला, सुभाष अग्रवाल, नवीन टिबडेवाल, अनुज झुनझुनवाला, दिनेश खेतान, राजेश बजाज, उमंग झुनझुनवाला, रितेश सिंघल, अनिल बगडिया, संजय भालोटिया, संजय मोदी, रितेश अग्रवाल, संजय कानोडिया, विकास अग्रवाल सहित कई लोगों का योगदान रहा।
न्यूज़ हाट भी इस सेवा कार्य में सहयोगी रहा, जिसने समाज के बीच रक्तदान के महत्व को फैलाने में अहम भूमिका निभाई।