पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने छठे चरण के फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन 

 
 पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7  छठे चरण का फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा "सर" के हाथों हुई।
    छठे चरण में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में हुई। 

 पूर्णिया जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री अजीत सिंह ने पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा "सर" को बूके देकर स्वागत किया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मैदान को खूबसूरत बनाया गया जिसपे आज सुबह पनोरमा के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के श्री संजीव मिश्रा "सर "ने गुब्बारा उड़ा कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा राष्ट्रगान गाकर खेल का विधिवत उद्घाटन किया। और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों उत्साह देखने लायक है।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर -17 बालक एवं बालिकाओं की स्कूल टीम के बीच आज के मुकाबले खेला गया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा "सर" ने अपने सम्बोधन में कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता मे भाग ले रहें टीमों को हम अपनी ओर से बधाई व  शुभकामनाएं  देते है। और कहा की "खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैँ एवं स्वस्थ शरीर मे हीं स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैँ"। श्री मिश्रा ने आगे कहा की पनोरमा ग्रुप का प्रयास है की पनोरमा स्पोर्ट्स के माध्यम से पूर्णिया ,कोशी ,  सीमांचल एवं मिथिलांचल में फुटबॉल खिलाड़ियों  अवसर मिल सके। एवं खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलों के प्रति जागरूकता आ सके, जिससे की इस क्षेत्र से बेहतरीन फुटबॉल खेल के खिलाड़ियो को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा   पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 छठे चरण के फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर -17 बालिका वर्ग में उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम के बीच खेला गया, दोनों हीं टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया, दोनों हीं बालिका टीम सशक्त थीं कोई किसी से कम नहीं और ये मैच बिना गोल के हीं समाप्त हुआ। मैच में निर्णायक की भूमिका निर्णायक राम सेवक रमण , रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार थे । जबकि फोर्थ ऑफिसियल मे हर्षित आनंद की भूमिका में हैं।

     मैच परिणाम:-
    ===========
बालिका वर्ग मे उर्स लाइन कोन्वेंट स्कुल बनाम सेंट पिटर्स हिन्दी मीडियम के बीच खेला गया, दोनों हीं टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया, दोनों हीं बालिका टीम सशक्त थीं कोई किसी से कम नहीं और ये मैच बिना गोल के हीं समाप्त हुआ, इस मैच के मुख्य निर्णायक राज्यस्तरीय रेफ़्ररी रजनीश कुमार, सहायक निर्णायक राम सेवक रमण व अभिषेक कुमार थे जबकि फोर्थ ऑफिसियल मे हर्षित आनंद की भूमिका थीं जबकि बालक वर्ग का पहला मुकाबला उर्स लाइन कोन्वेंट स्कुल बनाम सेट पिटर्स हिन्दी मीडियम जिसमे सेंट पिटर्स हिन्दी मीडियम ने 4-0 से इस मैच को जीत लिया, बालक वर्ग का सेंट मोसेस बनाम ब्राइट कॅरियर स्कुल के बीच खेला गया जिसमे सेंट मोसेस ने ब्राइट केरियर स्कुल ने सेंट मोसेस को 3-0 से विजय हुए, आज का तीसरा मुकाबला माउंट जोन स्कुल बनाम उर्स लाइन कोन्वेंट के बीच खेला गया जिसमे दोनों हीं टीम बराबरी पर रही कोई भी टीम गोल नहीं बना सकी, आज का सेंट पिटर्स बनाम उर्स लाइन के बीच खेला गया और ये मैच भी बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था, आज के दिन का छठा मैच सेंट पिटर्स हिन्दी मीडियम बनाम सेंट मोसेस के बीच खेला गया जिसमे सेंट पिटर्स हिन्दी मीडियम ने 4-0 से जीत दर्ज की जबकि आज के अंतिम और सातवे मैच मे ब्राइट केरियर बनाम माउंट जोन स्कुल के बीच खेला गया जिसमे ब्राइट केरियर ने माउंट zone को 3-0 से हरा दिया। 
      उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा "सर", हरिओम झा, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहसिन, मो नैय्यर अली, एम एच रहमान साहब, मो अब्बू आलम, सिस्टर बंदिता , बिमल मुकेश, विकास कुमार, अमृत साजन, हरीश कुमार, मो मासूम, शिवम्, प्रियरंजन, खुशी कुमारी, निभा कुमार, भावना कुमारी आदि उपस्थित थे।