पटना के डीएम ने कर्मियों को समझाया- पूरी शुद्धता से जातीय गणना का कार्य पूरा करें, कहीं कोई त्रुटि न रह जाए
 

Report: Kamlakant Pandey
 

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा शुरू कराए गए जातीय गणना का कार्य आज बुधवार को दोपहर फिर से शुरू हो गया है. पूरे बिहार में जातीय गणना का कार्य शुरू हो गया है. इस कड़ी में राजधानी पटना में जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह बुधवार की दोपहर फुलवारीशरीफ पहुंचे. सबसे पहले जिलाधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और यहां जातीय गणना के लिए वितरण कराए जा रहे प्रपत्र कार्य का जायजा लिया. 

फुलवारी प्रखंड कार्यालय के बाद जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह का काफिला खोजा इमली के पास पूर्णेन्दु नगर में पहुंचा. फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 पूर्णेन्दु नगर कॉलोनी में लोगों के घर जाकर जातीय गणना का कार्य का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने पूर्णेन्दु नगर में जातीय गणना का कार्य कर रहे विकास मित्र प्रगणक आरसीपी अन्य कर्मियों को कहा कि घबराएं नहीं और आराम से पूरी जानकारी प्रपत्र में भरें. 

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की जातीय गणना में करीब 4 लाख परिवारों का सर्वेक्षण करना है जिसे हम लोग 4 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखें हैं. पूरा कार्य एक सप्ताह में समाप्त कर देना है. जातीय गणना के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी पूर्णेन्दु नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 10 फुलवारीशरीफ नगर परिषद में दो घरों में पहुंचे. जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह में बचे हुए जातीय गणना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जातीय गणना के कार्य के जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान फुलवारीशरीफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ स्थानीय वार्ड पार्षद हरे राम, नगर परिषद से सीआरपी राधा कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.