जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाई कोर्ट ने किया खारिज, अब 3 जुलाई को होगी सुनवाई
 

 

बिहार में जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. सरकार ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी. अब 3 जुलाई को ही इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले जातीय गणना पर 4 मई को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. 

बिहार सरकार ने अपनी याचिका में मांग की थी कि जातीय गणना वाले मामले पर जल्द सुनवाई की जाए. जिसके बाद कोर्ट से  9 मई को सुनवाई की तारीख तय हुई थी. इसके बाद आज बिहार सरकार की मांग को खारिज कर दिया है. अब 3 जुलाई को ही इस मामले में सुनवाई होगी. बता दें पटना हाईकोर्ट ने बीते दिन  जाति आधारित गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि अब तक जो डेटा कलेक्ट हुआ है, उसे नष्ट नहीं किया जाए. मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की 3 जुलाई की तारीख फिक्स की थी. जिसके बाद इस मामले में जल्द सुनवाई को लेकर याचिका दायर किया गया था और अब आज इस याचिका में की गई मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.