पटना में तेज रफ्तार का कहर, जेपी गंगा पथ पर कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, युवक घायल

 

पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के JP गंगा पथ मरीन ड्राइव पर सुबह घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एक साइड के परखर्च उड़ गए और सेफ्टी बॉल खुला गया। हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं जिस कार ने स्कूटी में टक्कर मारी है उस कार पर बिहार सरकार का लोगो लगा है। हालांकि पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह बिहार सरकार के किसी पदाधिकारी की गाड़ी है या नहीं। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने कोहरे के कारण सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर मार दी। स्कूटी सवार बीच सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से स्कूटी सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पटना सिटी के खाजेकला थाने को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मरीन ड्राइव पर पहुंची।