108 दिन बाद पटना मेट्रो ठप, क्रिसमस पर यात्रियों को झटका; तकनीकी खराबी से साढ़े 18 घंटे बंद रही सेवा

 

Patna Metro News: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। शुरू होने के महज 108 दिनों बाद ही पटना मेट्रो का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। तकनीकी खामी के कारण मेट्रो करीब साढ़े 18 घंटे तक बंद रही, जिससे क्रिसमस के दिन सफर करने पहुंचे यात्रियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि, खराबी दूर किए जाने के बाद गुरुवार शाम करीब 3:30 बजे भूतनाथ स्टेशन से मेट्रो सेवा दोबारा शुरू कर दी गई।

पटना मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, उद्घाटन के बाद यह पहला मौका था जब सेवा पूरी तरह बाधित हुई। फिलहाल शहर में भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच ही मेट्रो का संचालन हो रहा है, इसलिए आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर नहीं पड़ा, लेकिन यात्रियों की परेशानी जरूर बढ़ गई।

तकनीकी गड़बड़ी बनी वजह

जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर से 23 दिसंबर तक लगातार 108 दिनों तक मेट्रो का निर्बाध संचालन किया गया। 109वें दिन सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके कारण ट्रेन स्टार्ट नहीं हो सकी और परिचालन रोकना पड़ा। क्रिसमस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों यात्रियों को लौटना पड़ा।

नए साल में विस्तार की तैयारी

मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। वहीं, नए साल 2026 में पटना मेट्रो सेवा के विस्तार की भी योजना है। जनवरी के अंत तक प्राथमिक कॉरिडोर पर भूतनाथ स्टेशन से मलाही पकड़ी तक मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.107 किलोमीटर होगी, हालांकि खेमनीचक स्टेशन पर फिलहाल ठहराव नहीं रहेगा क्योंकि वहां निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

मेट्रो सेवा के अस्थायी ठप होने से जहां यात्रियों में नाराजगी दिखी, वहीं नए साल में इसके विस्तार की खबर से लोगों में उम्मीद भी जगी है।