पटना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ठग, फर्जी CBI अफसर बनकर करते थे वसूली

 
पटना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ठग, फर्जी CBI अफसर बनकर करते थे वसूली

पटना में एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर लोगों से धमकाकर पैसे ऐंठता था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है—रीतन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार। ये तीनों शनिवार को पटना के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए।

डर का कारोबार, वर्दी और फर्जी पहचान के सहारे
पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश करते थे और सेना की वर्दी पहनकर लोगों को झांसा देते थे। उनके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, छह मोबाइल फोन, फर्जी पहचान पत्र और सेना की वर्दी बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे और पहले भी डकैती व लूटपाट के मामलों में इन पर केस दर्ज हैं।

वर्दी का डर, लूट की चाल
आरोपी एक सुव्यवस्थित तरीके से गिरोह चला रहे थे और आम नागरिकों को टारगेट बनाते थे। सेना की वर्दी और नकली आईडी के दम पर ये लोग भरोसा जीत लेते थे और फिर चालाकी से पैसे वसूलते थे। पटना पुलिस ने बताया कि अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

फिलहाल, तीनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, और अब उनकी फर्जी शानो-शौकत की असली तस्वीर अदालत में सामने आएगी।