पटना में हथियार के बल पर 40 हजार की लूट, पेप्सी एजेंसी के कर्मी से चेन और अंगूठी भी उतरवाया
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाबा लॉज के पास पेप्सी एजेंसी में लूट हुई है। हथियार के बल 2 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
एजेंसी के मालिक रोहन कुमार ने बताया कि 2 बजे के आसपास ट्रक से सामान उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था। इस बीच बुलेट से 2 अपराधी पहुंचे और एजेंसी के कर्मी को पिस्टल सटा दिया। काउंटर से 40 हजार नगद और कर्मी से सोने का चेन और अंगूठी उतरवा लिया।
मामले की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। एजेंसी मालिक के आवेदन पर छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में लूट हुई थी। लूटकांड में यही दोनों अपराधी शामिल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है।