फिर से बंद हुए पटना के स्कूल, बढ़ते ठंड को लेकर DM ने जारी किया आदेश 

 

देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का प्रकोप अभी जारी है। इस बीच पटना में 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पटना के जिलाधिकारी ने ठंड को लेकर 23 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही आठवीं कक्षा से ऊपर के क्लासेज सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में आदेश 22 फरवरी 2025 से लागू होगा जो 23 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।

बता दें कि भीषण ठंड के बाद 20 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन दो दिन के बाद ही फिर से मौसम ने करवट ली और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। इसी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने दो दिन बाद ही फिर से 23 जनवरी तक कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है।

दरअसल, बिहार में ठंड का कहर जारी है। पारा लगातार गिरता जा रहा है और घने कोहरे के चलते स्कूल को भी बंद करना पड़ा है. राजधानी पटना में दो दिनों तक धूप खिली लेकिन तीसरे दिन से फिर ठंड का असर दिखने लगा. दिन में भी घने कोहरे छाए रहे। पटना का तापमान दिन में 16 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है।