पटना के वैकल्पिक एयरपोर्ट की राह लगभग साफ, बिहटा के विस्तार के लिए 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा

 

Bihar news: पटना के वैकल्पिक हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जा रहे बिहटा एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय से चला आ रहा प्रशासनिक पेच अब लगभग सुलझ गया है। पटना जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए 191.86 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। इसके साथ ही रनवे विस्तार की प्रक्रिया को लेकर भी ठोस पहल शुरू हो गई है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, 7 दिसंबर 2025 को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जमीन अधिग्रहण से जुड़े सभी तथ्यों और प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। प्रस्ताव में मौजूदा एयरपोर्ट परिसर के पूरब और पश्चिम दिशा में जमीन अधिग्रहण की बात कही गई है। इसमें पूरब दिशा में 171.26 एकड़ और पश्चिम दिशा में 20.60 एकड़ जमीन शामिल है।

जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों को लगभग 665 करोड़ 40 लाख 8 हजार 462 रुपये मुआवजा दिए जाने का अनुमान लगाया गया है। प्रशासन का दावा है कि तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक जांच और स्थल निरीक्षण पूरे कर लिए गए हैं। अब प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और कैबिनेट स्तर पर लिया जाना है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी।

वर्तमान में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे करीब 6500 से 6800 फीट का है, जिससे खराब मौसम के दौरान विमान परिचालन में दिक्कतें आती हैं और बड़े विमानों की लैंडिंग संभव नहीं हो पाती। इसी कारण बिहटा को दूसरे एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया गया। प्रस्तावित योजना के तहत बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को 8000 फीट से बढ़ाकर 12000 फीट किया जाएगा, जिससे बड़े यात्री विमानों के साथ-साथ मालवाहक विमानों का संचालन भी संभव हो सकेगा।

बिहटा एयरपोर्ट के चालू होने से पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते हवाई ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की भी योजना है, जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में निवेश, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है।

इधर, दानापुर से बिहटा के बीच प्रस्तावित 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस सड़क के मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है। इसके बन जाने के बाद पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक का सफर महज 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार न केवल पटना की यातायात व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि राजधानी के भविष्य के विकास की दिशा में इसे एक अहम और निर्णायक कदम माना जा रहा है।