पटना में पासवान समाज के लोगों पर चली लाठी, इन मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन 

 

पटना में मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने निकले चिराग पासवान के समाज के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। आरक्षण की मांग को लेकर ये लोग विधानसभा की ओर निकले थे। कारगिल चौक से ये मार्च शुरू हुआ था। नीले झंडे, डंडे और बाबा साहब की प्रतिमा लेकर आंदोलनकारी विधानसभा के लिए निकले। जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोका था।

यहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने सभी से लौटने को कहा, लेकिन वे नहीं माने इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई हैं। एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि इनको कोई परमिशन नहीं दी गई है। इस वजह से यहां से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है। आंदोलनकारियों की लाठी से पहले राहगीरों की गाड़ी पर मारा गया। इसके बाद भीड़ को हटाया गया। 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आंदोलन में शामिल जिन लोगों को चोट लगी है, वो उनकी लाठी से लगी है।

पासवान समाज के लोगों की मांग

1. चौकीदार/दफादारी पद 80 पासवान समाज को बहाल करें

2. पासवान समाज के कुलदेवता बाबा चौहरमल की तीर्थस्थल चारडीह मोकामा मंदिर स्मारक का निर्माण 

3. पटना में बिहार के पूर्व सीएम भोला पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्मारक का निर्माण 

4. भारतीय सेना में दुसाध रेजिमेंट का गठन किया जाए 

5. टोला सेवक और विकास मित्र में पासवान समाज की भी नियुक्ति की जाए 

6. बिहार में 65 % आरक्षण को पुन: बहाल किया जाए