जलापूर्ति शिकायतों में ढिलाई पर PHED का सख्त एक्शन, एक कार्यपालक अभियंता समेत पांच इंजीनियर निलंबित
Bihar news: जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समय पर समाधान में लापरवाही को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। विभागीय समीक्षा के बाद एक कार्यपालक अभियंता और चार सहायक अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि संबंधित अधिकारियों ने तय समय-सीमा के भीतर शिकायतों का संतोषजनक निपटारा नहीं किया।
निलंबन की कार्रवाई दरभंगा के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा पर की गई है। इसके अलावा लालगंज के सहायक अभियंता राकेश कुमार रंजन, सीतामढ़ी के सहायक अभियंता महेश कुमार, पुपरी के सहायक अभियंता (यांत्रिक) मनीष कुमार प्रियदर्शी और लहेरियासराय के सहायक अभियंता शिव कुमार को भी निलंबित किया गया है। विभाग का कहना है कि इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय निर्देशों की अनदेखी, कार्य निष्पादन में शिथिलता और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
इस कार्रवाई को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि जलापूर्ति जैसी बुनियादी सेवा में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान को लेकर विभाग ने ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई है। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक नियमित और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों या संवेदकों के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाए जाएंगे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी शिकायत निवारण प्रणाली की लगातार समीक्षा की जाएगी और जहां भी लापरवाही पाई जाएगी, वहां इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले भी विभाग कई बार यह स्पष्ट कर चुका है कि जनता से जुड़ी सेवाओं में जवाबदेही तय करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।