PMCH के वार्ड अटेंडेंट की भूख हड़ताल, 4 महीने से नहीं मिला वेतन 

 

PMCH में वार्ड अटेंडेंट के पद पर कार्यरत 243 कर्मियों ने चार माह से वेतन नही मिलने पर अचानक काम काज ठप कर दिया है। साथ ही कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर शुक्रवार तक वेतन नहीं दिया गया तो शनिवार से भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।

वार्ड अटेंडेंट के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन फ्रंट लाइन कंपनी के सुपरवाइज़र राजू कुमार हड़ताल की बात से इनकार कर दिया है। कर्मियों के मुताबिक प्रत्येक माह तो वेतन कभी मिलता ही नहीं है। पांच माह पर वेतन रिलीज करते हैं, जिसके कारण परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है।

बिहार के अलग-अलग जिलों से आकर पटना में लोग किराए के मकान में रह रहे हैं। आलम यह है कि किराए का भी पैसा नही जुटा पा रहे। मकान मालिक ने मकान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है।वेतन को लेकर कर्मियों ने पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेंट एके झा से भी अपनी मांग को रखा, लेकिन पहचानने से इनकार कर दिया। कंपनी के पास शिकायत लेकर जाने को कहा। कंपनी के सुपरवाइज़र राजू कुमार ने हड़ताल होने से इनकार कर दिया और बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण वेतन रिलीज नहीं हुआ है, प्रोसेस में हैं, जल्द ही वेतन रिलीज कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच के हर वार्ड में इसी कंपनी के कर्मियों को भी दो माह से वेतन नहीं दिया गया। इसे लेकर वहां भी कर्मियों में आक्रोश है और ऑफ रिकार्ड एक कर्मी ने यह भी बताया कि यहां जितनी भी कंपनी अब तक आई है, उसका यही हाल रहा है। कई कंपनी ने तो एक माह का वेतन तक नहीं दिया और यहां से भाग गए, लेकिन अब दूसरी कंपनी आई है और इसका भी यही हाल है।