पटना में पुलिस ने कुख्यात अपराधी को धर दबोचा, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद
पटना जिले के बिहटा थाने की पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहटा के सदीसाेपुर गांव निवासी सुबोध उपाध्याय के रूप में हुई है।
दरअसल, बिहटा थानाक्षेत्र के सदीसोपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि एक अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस की टीम गांव में पहुंची और छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले पर दानापुर DSP-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के सदीसोपुर गांव में एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया है। जांच के क्रम में अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है।
सुबोध उपाध्याय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में सदिसाेपुर गांव में बाजार में एक दुकानदार के घर के फायरिंग हुई थी जिसमें आरोपी नामजद था और फरार चल था। इसके अलावा बिहटा थाने में अब तक सुबोध पर चार मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी की जांच की जा रही है।