CM नीतीश को धमकी देने वाला आरोपी अंकित मिश्रा को पुलिस ने किया रिहा 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला आरोपी अंकित मिश्रा ने पटना पुलिस से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा कि शराब नहीं मिलने पर वो नाराज था. जिसके वजह से उसने ये धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया गया है.

धमकी देने वाला आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि, होली के मौके पर वह गुजरात से बिहार स्थित अपने गांव आया था. यहां उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दे दी थी. अंकित ने शराब के नशे में धमकी दी थी. जांच में उसकी कोई गलत मंशा सामने नहीं आई. 

पुलिस ने आरोपी शख्स के फोन रिकॉर्ड से लेकर उसके बैकग्राउंड की जानकारी ली. पता चला कि आरोपी का घर वैशाली जिले के लालगंज में है. वो सूरत में काम करता है. होली की छुट्टी में घर आया था. फिर शराब नहीं मिलने की वजह से परेशान हो गया था. आरोपी शख्स का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला तो आखिरकार पुलिस ने उसे छोड़ने का फैसला लिया.