गर्ल्स हॉस्टल छात्रा मौत पर गरमाई सियासत: राजद विधायक राहुल कुमार का सरकार पर तीखा हमला, गिरिराज सिंह की चुप्पी पर उठाए सवाल
Bihar news: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राहुल कुमार ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने इसे बिहार के लिए शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि अब तक न तो सरकार का कोई प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिला और न ही किसी तरह की मदद दी गई।
धरने से सरकार पर हमला
राहुल कुमार जहानाबाद समाहरणालय के पास स्थित कारगिल चौक पर आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है। सरकार की संवेदनहीनता से आम लोग भी आहत हैं।
गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
राजद विधायक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस समय जहानाबाद में छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा था, उसी समय गिरिराज सिंह शहर में मौजूद रहते हुए भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए। उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री इस मामले में चुप क्यों हैं और आखिर “मुंह में दही क्यों जम गया है”।
पटना SSP पर गंभीर आरोप
राहुल कुमार ने पटना के एसएसपी पर भी जांच को भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करने के बजाय सरकार की छवि बचाने में जुटी है। डार्क एरिया की जांच करने के बजाय पूरे मामले की दिशा बदल दी जा रही है, जिससे सच्चाई सामने आने में देरी हो रही है।
बेटियों की सुरक्षा पर चिंता
विधायक ने कहा कि बिहार में बेटियां अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लड़कियों और उनके परिजनों को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ रही है। यह राज्य के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है।
23 जनवरी को सादगी से सरस्वती पूजा की अपील
राहुल कुमार ने जहानाबाद के लोगों से अपील की कि छात्रा के सम्मान में 23 जनवरी को सरस्वती पूजा सादगी से मनाई जाए। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में यह संदेश जाएगा कि जहानाबाद के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने की मांग करते हैं।
राजद विधायक के इस बयान के बाद एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
रिपोटर: पवन कुमार, जहानाबाद