निवेश को रफ्तार देने की तैयारी तेज: 2 जनवरी को होगी उद्योग वार्ता, निवेशकों से सीधे संवाद करेगा बिहार प्रशासन
Bihar news: बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक उद्योग वार्ता की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह वार्ता 1 जनवरी के बजाय 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को आयोजित होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी सूचना में इसकी जानकारी दी गई है।
आमतौर पर यह बैठक हर गुरुवार को होती है, लेकिन नए साल के कारण इस बार इसकी तिथि बदली गई है। उद्योग वार्ता की शुरुआत राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की पहल पर की गई थी, ताकि निवेशकों से सीधे संवाद स्थापित किया जा सके और बिहार में उद्योग लगाने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
यह कार्यक्रम निवेशकों के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में उभरा है, जहां वे अपनी समस्याएं, सुझाव और निवेश से जुड़ी जरूरतें सीधे सरकार के सामने रख सकते हैं। अब तक कई बड़े औद्योगिक समूह इस वार्ता में हिस्सा ले चुके हैं और बिहार में निवेश को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस तरह की नियमित बातचीत से निवेश का माहौल और मजबूत होगा तथा बिहार के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।