बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

 

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है. सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदन पहुंचे. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के मामले को उठाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की. वैसे पहले दिन सदन सिर्फ 16 मिनट ही चल पाया. विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.  

वैसे विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन में अपनी बात रखी. अध्यक्ष ने पहले दिन आसन से अध्याशी सदस्यों के नाम का ऐलान किया. इसके बाद विधानसभा सचिव ने सदन में होने वाली विधायी कार्यों की जानकारी दी. इस बीच भाजपा विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे. अवध बिहारी चौधरी ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने को कहा. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण सदन में प्रस्तुत किया. इसके बाद सदन में शोक प्रकाश पढ़ा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.