पूर्णिया: पूर्व चेयरमैन की हत्या मामले में आरोपी राहुल यादव ने किया सरेंडर, लंबे समय से था फरार 

 

पूर्णिया के कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की हत्या के मुख्य आरोपी राहुल यादव ने पूर्णिया सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है। राहुल इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार था। परिजनों ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने इनमें से एक गोलू झा नाम के युवक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में गोलू ने बताया था कि पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पूर्व चेयरमैन की हत्या की गई। पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव और राहुल यादव के बीच डेढ़ लाख रुपए को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद राहुल ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

वहीं वारदात की रात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर परिजनों ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक की पहचान की थी। पूर्व चेयरमैन की हत्या पड़ोस में ही रहने वाले राहुल यादव नाम के युवक ने की थी। वारदात को अंजाम देकर राहुल घर छोड़कर फरार हो गया। वारदात के बाद लोग जब वहां पहुंचे, तो राहुल के घर पर ताला लटका मिला। पुलिस राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच राहुल ने आज सीजीएम-2 कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया है।