बिहार के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, पटना में आज झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

 

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार को पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वैसे मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज मंगलवार को प्रदेश के 6 जिले कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश को लेकर के अलर्ट जारी किया है.

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा पश्चिमी हिमालय की तलहटी से वह पूर्वी दरभंगा, देवघर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में अच्छे बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज पटना में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.