छातापुर में राखी महोत्सव: हज़ारों बहनों ने संजीव मिश्रा को बनाया भाई, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का लिया संकल्प
Birpur Chhatapur: शुक्रवार को वीरपुर के एक निजी होटल में यथासंभव काउंसिल की ओर से भव्य राखी महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर हज़ारों बहनों ने काउंसिल के संरक्षक और वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया। यह सिर्फ राखी का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता, महिला सशक्तिकरण और सेवा की भावना का एक जीवंत उदाहरण बन गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खुद संजीव मिश्रा ने किया।
जैसे ही बहनों ने राखी बांधनी शुरू की, माहौल भावनाओं से भर गया। मिश्रा ने कहा, आज जब इतनी बड़ी संख्या में बहनों ने मुझे भाई का दर्जा दिया है, तो उनकी रक्षा और सम्मान मेरी पहली जिम्मेदारी है। यह कलाई अब सिर्फ भाई की नहीं, बल्कि एक सेवक की है जो हर हाल में आपके साथ खड़ा रहेगा। मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वह इसी मिट्टी के बेटे हैं और यहां की महिलाओं की समस्याओं को दिल से समझते हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से क्षेत्र का विकास ठप है, जिसका सबसे ज़्यादा असर महिलाओं और बेटियों पर पड़ा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की बुनियादी जरूरतों के लिए उन्हें आज भी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी राजनीति का मकसद सत्ता पाना नहीं, बल्कि सेवा करना है,"मैंने हर गांव और गली में माताओं-बहनों की आंखों में छिपा दर्द देखा है। उनकी खामोशी में एक पुकार है-समान अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता की।
मिश्रा ने वादा किया कि आने वाले समय में छातापुर की कोई भी बेटी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ेगी, कोई मां इलाज के लिए भटकेगी नहीं और कोई बहन असुरक्षित महसूस नहीं करेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने फूल भेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। पूरा परिसर प्रेरणा और अपनापन से भर गया।
अपने भाषण के अंत में मिश्रा ने कहा, यह राखी मेरे लिए सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी है। यह रिश्ता अब मंच और प्रचार से आगे, मेरे जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेज़ा फैजी और विकास कुमार ने किया। मौके पर श्रीमती कविता मिश्रा, मुकुंद ठाकुर, मिंटू झा, विनय मंडल, मनीष कुमार, विवेक लालू राय, मोनू मिश्रा, दीपक दिलवर, गुलशन झा, राजा, धर्मेंद्र, कोशिक, भारती, हरीशंकर यादव, पिंकी समेत हजारों महिलाएं और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।