10 से लेकर 800 की राखी मार्केट में मौजूद, बच्चों के बीच सीटी वाली राखियों का क्रेज
भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन अब करीब आ रहा है। इसको लेकर पटना का बाजार भी सज गया है। अलग-अलग तरह की राखी से बाजार गुलजार है। इस बार पटना के बाजार में रुद्राक्ष और राम की राखी काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड वाली राखी भी काफी आकर्षित कर रही है। इसमें बहनें अपने भाइयों को मैसेज के साथ राखी भेज सकती हैं।
कदमकुआं के राखी विक्रेता मनीष कुमार ने बताया कि अभी के समय में लोग राम की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए मार्केट में राम और रुद्राक्ष की राखियों की काफी डिमांड है, जिसकी कीमत 150 रुपए है। इस बार सभी राखियां कोलकाता से मंगाई गई है।
वहीं, राखी के थाली का पूरा सेट भी मार्केट में आया हुआ है, इसकी कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक भी है। इसमें अक्षत, चंदन, मिश्री, रोली सभी चीज़ें रहेंगी। पारंपरिक राखियों के मुकाबले ब्रेसलेट की तरह वाली राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं।
बच्चों के बीच सीटी वाली राखियों का क्रेज बढ़ गया है। इसे बजाते ही मधुर आवाज निकलेगी। इस बार मार्केट में लाइट वाली यूनिकॉर्न राखी बच्चों को ज्यादा आकर्षित कर रही है और इसकी डिमांड भी बढ़ी है।
इसके अलावा हल्क, स्पाइडर-मैन, डोरेमोन, छोटा भीम, मोटू- पतलू, बार्बी, टेडी बियर, क्यूट ब्रो, छोटा भीम आदि कार्टून वाली राखियां को बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को लाइट वाली राखी भी काफी पसंद आ रही जिसकी कीमत 50 रुपए है।
इस बार बाजार में 10 से लेकर 800 तक की राखी मिल रही है। ये जरकन स्टोन वाली राखियां होती है। बारीक काम और चमक की वजह से ये बाजार में महंगी बिकती है। वहीं, लूंबा राखी 50-150 रुपए, कार्टून रखी 10-50 रुपए, भगवान की राखी 30-40 , फैंसी राखी 100-150 रुपए, स्टोन राखी 100-300 रुपए, कृष्णा राखी 35-45 रुपए, कलश राखी 40-50 रुपए, बड़ी स्टोन रखी 120-200 रुपए, लाइट वाली राखी 50-80 रुपए कीमत पर बाजार में उपलब्ध है।