ऋतुराज सिन्हा का आरोप: तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश में लगे हैं, ये बिहार है बंगाल नहीं....
Patna: बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव जानबूझकर सत्र में हंगामा कर रहे हैं ताकि घुसपैठियों को वोटर बनाने की उनकी कोशिश पर कोई सवाल न उठे।
मृत और फर्जी वोटरों को क्यों बचा रहे हैं?
ऋतुराज सिन्हा ने सवाल उठाया कि क्या राजद उन 17-18 लाख वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में बनाए रखना चाहती है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं? उन्होंने कहा, क्या ऐसे नामों को हटाया जाना चाहिए या नहीं? तेजस्वी जी को इसका जवाब देना चाहिए।
वोटर वेरिफिकेशन से क्यों घबरा रहे हैं तेजस्वी?
भाजपा नेता ने दावा किया कि तेजस्वी यादव की परेशानी दरअसल चुनाव आयोग की वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया से है, जो 25 से 26 जुलाई के बीच हो रही है। उनका आरोप है कि तेजस्वी इस प्रक्रिया का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इससे फर्जी और घुसपैठी वोटर की पहचान हो जाएगी।
घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश?
ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि 1 अगस्त से शुरू हो रही नए वोटरों के नामांकन की प्रक्रिया का राजद गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, देखिएगा, सबसे ज्यादा नए वोटर के फॉर्म कहां से भराए जा रहे हैं। किन इलाकों में, किन लोगों के नाम पर आवेदन हो रहे हैं सब सामने आ जाएगा।
ये बिहार है, बंगाल नहीं
अपने बयान के अंत में ऋतुराज सिन्हा ने सख्त लहजे में कहा, घुसपैठियों को बिहार लाकर वोटर बनाकर राजनीति करने की कोशिश भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी। तेजस्वी जी, ये बिहार है, बंगाल नहीं।
पुराने ड्रामों की याद दिलाई
सिन्हा ने 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष के “संविधान और आरक्षण खतरे में है” जैसे बयानों को भी ड्रामा बताया और जनता से अपील की कि ऐसे भ्रमों में न आएं। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को झूठ बोलना और डर फैलाना बंद करना चाहिए।