किसानों के हक में सड़क पर उतरी राजद, बच्चा यादव बोले- अब नहीं सहेंगे अनदेखी

 

Motihari: चिरैया विधानसभा क्षेत्र में किसानों और आम लोगों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मोर्चा खोल दिया है। राजद नेता बच्चा प्रसाद यादव की अगुवाई में आज चिरैया प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में बड़ी संख्या में किसान, नौजवान और राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।

बरसात नहीं, खेत सूखे – सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

बच्चा प्रसाद यादव ने धरना के दौरान कहा कि चिरैया इलाके में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है, जिससे किसानों को खेती में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि चिरैया प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए ताकि किसानों को मुआवज़ा, फसल बीमा और डीज़ल अनुदान मिल सके।

नल-जल योजना फेल, लोग पीने के पानी को तरस रहे

राजद नेता ने पेयजल संकट पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि "सरकारी फाइलों में नल-जल योजना पूरी हो चुकी है, लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।" उन्होंने साफ कहा कि सरकार को तुरंत बंद पड़े या अधूरे नल-जल योजनाओं की मरम्मत कर पानी की समस्या दूर करनी चाहिए।

एक हफ्ते का अल्टीमेटम, नहीं मानी मांग तो होगा चक्का जाम

धरने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बच्चा प्रसाद यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर एक हफ्ते के भीतर इन 6 सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तो राजद कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। फिर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन होगा और चक्का जाम किया जाएगा।"

ये हैं 6 सूत्री प्रमुख मांगें:

  • चिरैया को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए
  • किसानों को मुआवज़ा और फसल बीमा लाभ दिया जाए
  • डीजल अनुदान योजना को जल्द लागू किया जाए
  • नल-जल योजना की जांच कर ठीक किया जाए
  • पेयजल की आपूर्ति नियमित की जाए
  • किसानों की अन्य समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाए

इस धरने ने साफ कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में अब जनता सिर्फ वादे नहीं, समाधान चाहती है। देखना होगा कि सरकार इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेती है।