रोहतास में RLM नेता पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बिना अनुमति जुलूस निकालने पर मामला दर्ज

 

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के संसदीय दल बोर्ड के अध्यक्ष और संभावित उम्मीदवार आलोक सिंह पर बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आलोक सिंह अपने समर्थकों के साथ दिनारा स्थित भालुनी धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर जुलूस निकाला। चूंकि यह आयोजन निर्वाचन आयोग से अनुमति लिए बिना किया गया था, इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनारा अंचल अधिकारी अजहरुद्दीन ने त्वरित कार्रवाई की और थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जुलूस में कितने लोग शामिल थे और क्या अन्य नियमों का भी उल्लंघन हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है और विभिन्न दलों के बीच चर्चा तेज हो गई है।