मुंगेर में सम्राट चौधरी का एक्शन मोड ‘मन की बात’ से लेकर अस्पताल और पर्यटन तक दिया विकास का संदेश

 

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को मुंगेर दौरे पर रहे। उनका यह दौरा हवेली खड़गपुर अनुमंडल के लिए खास माना जा रहा है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और पर्यटन विकास को लेकर कई अहम गतिविधियां आयोजित की गईं। उपमुख्यमंत्री देर शाम अपने पैतृक आवास तारापुर पहुंच चुके थे और निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे खैरा गांव पहुंचे।

खैरा गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी मौजूदगी देखने को मिली। गांव में उत्साह का माहौल रहा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा।

अस्पताल में शुरू हुईं नई चिकित्सीय सेवाएं

‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे खैरा से रवाना होकर हवेली खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। इस पहल से क्षेत्र के लोगों को आधुनिक और सुलभ इलाज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पर्यटन को लेकर झील पर मंथन

इसके बाद उपमुख्यमंत्री झील स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे, जहां उन्होंने हवेली खड़गपुर झील के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में झील को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यहां ठोस योजनाएं धरातल पर उतर सकती हैं।

सम्राट चौधरी के इस दौरे से हवेली खड़गपुर अनुमंडल में न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है, बल्कि पर्यटन विकास को भी नई दिशा और गति मिलने के संकेत मिल रहे हैं।