विकराल मौसम: बिहार में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, 20 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट..ठंड और भी बढ़ने की आशंका...

Bihar Weathr Update: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी रविवार को गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, पटना और गया में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस सीजन में पहली बार शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है...
 

Bihar Weathr Update: दिसंबर में ही ठंड ने 'कड़ा' रूख अख्तियार कर लिया है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ठंड की मार अधिक झेलनी पड़ सकती है. वहीं, बिहार में आज भी शीत दिवस जैसे हालात हैं. जैसे सुबह की शुरुआत कोहरे हो जाता है. ठंड की वजह से मौसम ऐसा है, जैसे सुबह होती है वैसे ही शाम हो जाती है. कोहरे से सुबह, दोपहर और शाम का पता ही नहीं चलता. मतलब दिन में भी रात जैसी ठंड लग रही है.

 

सर्द पछुआ हवा हाड़ कंपा रही है. घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समेत कई जिलों में लगातार चौथे दिन आज भी धूप नहीं निकली है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रह सकता है. पटना में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक का सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी रविवार को गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, पटना और गया में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस सीजन में पहली बार शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. शीत दिवस में दिन और रात के तापमान का अंतर काफी कम हो जाता है. धूप नहीं निकलती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक या उससे नीचे चला रहा है. अधिकतम तापमान में भी सामान्य से पांच डिग्री तक गिरावट आ जाती है. 

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में घना कुहासा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी आ सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है। खासकर सुबह के समय वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

अगले पांच दिनों तक घना कोहरा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. 21 दिसंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में घने कोहरे की संभावना है, जबकि पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रह सकती है. 22 दिसंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इसके अलावा अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के अनेक स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों में अधिकतम तथा अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.