शारदा सिन्हा ने अपनी मौत की उड़ रही अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर साल ये होता है, इससे आहत हूं
 

 

लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत की खबरें उड़ा दी गई है. जिसके बाद खुद शारदा सिन्हा को सामने आना पड़ा. शारदा सिन्हा ने मौत की उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हर साल मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आंतरिक रूप से आहत हूं.

आपको बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा कि  ' हर साल मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आंतरिक रूप से आहत हूं. 2020 के बाद से यह तीसरी बार हो रहा है. क्या बिहार सरकार के साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है?' इस पोस्ट में उन्होंने साइबर क्राइम बिहार, बिहार गवर्नमेंट को टैग भी किया है.

वैसे शारदा सिन्हा की मौत की झूठी खबर को लेकर उनके बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें बार बार हो रही है, घर में सुबह से फोन की घंटी बज रही हैं. कोरोना काल के बाद यह लगातार तीसरी बार है, जब झूठी खबर फैलाई की शारदा सिन्हा जी का निधन हो गया. अंशुमान ने कहा 'तितली उड़ी जो चली' गाने को अपनी आवाज देने वाली शारदा राजन का निधन हुआ है. इस खबर को सहारा बनाकर बार-बार शारदा जी के निधन की खबर वायरल कर देना गलत है. शारदा सिन्हा ठीक हैं. इस तरफ की खबरों से कंफ्यूजन हो जाता है. मुझे लोग फोन करते हैं कि आपकी मां का निधन हो गया. इसलिए आज मैं कह रहा हूं कि ये निंदनीय है.