बेटी कात्यायनी और पत्नी राजश्री संग विदेश घूमने जा रहे तेजस्वी यादव  

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस सप्ताह अपने परिवार संग विदेश घूमने जाने वाले है. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपने परिवार संग अरब और एशियाई देशों  की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी विदेश जाने वाली है. इसको लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. तेजस्वी दिल्ली में वीजा और अन्य जरूरी कागजात बनाने में व्यस्त है. 

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की उनकी बेटी संग पहली विदेश यात्रा होने वाली हैं. तेजस्वी राजनीति से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार के साथ खुशियों से भरा पल बिताना चाहते हैं, इसलिए वह विभिन्न देशों में घूमने जा रहे हैं. वैसे बीते दिन तेजस्वी यादव राजधानी पटना स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे. वैसे इससे से पहले भी तेजस्वी यादव आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे. जहां उन्होंने पासपोर्ट बनवाने संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की थी. वैसे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बेटी का पासपोर्ट बनवाने आए हैं साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट भी बनवाना है.