सहकारिता से समृद्धि का शंखनाद: डुमरी पैक्स से शुरू हुआ राज्यव्यापी जागरूकता अभियान, 31 जनवरी तक चलेगा मिशन

 

Bihar news: बिहार में सहकारिता आंदोलन को नई धार देने की दिशा में शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया गया। पटना जिले के पुनपुन प्रखंड स्थित डुमरी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) परिसर में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने राज्यव्यापी सदस्यता-सह-सहकारी जागरूकता अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। यह अभियान राज्य के सभी पैक्सों में 31 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।

इस मौके पर डुमरी पैक्स में 55 नए सदस्यों को सहकारिता से जोड़ा गया, जिनमें से प्रतीकात्मक रूप से 5 सदस्यों को हिस्सा प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही 5 किसानों को बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड प्रदान किए गए, जबकि प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति (PVCS) में 35 नए सदस्यों का नामांकन किया गया।

पैक्स बनेंगे मल्टी-सर्विस सेंटर

कार्यक्रम के दौरान किसानों को सहकारी बैंकों की योजनाओं, केसीसी ऋण, माइक्रो एटीएम सुविधा और पैक्स को मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजनाओं की जानकारी दी गई। पैक्स के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र, उर्वरक व्यवसाय, बकरी पालन समिति और सब्जी सहकारी समितियों के संचालन पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

वेजफेड के जरिए किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने की योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं धान अधिप्राप्ति के तहत 48 घंटे के भीतर भुगतान की प्रक्रिया को भी रेखांकित किया गया।

“सहकारिता से मिलेगा रोजगार और स्थायी आजीविका” – डॉ. प्रमोद कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। किसानों को संगठित कर उन्हें स्थायी आजीविका और बेहतर बाजार उपलब्ध कराना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती से अपेक्षित बदलाव संभव नहीं है, इसलिए अब नवाचार, विविधीकरण, जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों को अपनाने की जरूरत है।

मंत्री ने शहद उत्पादन और सब्जी उत्पादक किसानों के उदाहरण देते हुए कहा कि सहकारी मॉडल अपनाकर ही किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पैक्स और सहकारी समितियों के माध्यम से अपनी उपज का विपणन करें और योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।

“गांव-गांव, चौपाल-चौपाल तक पहुंचे सहकारिता”

सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर सभी पंचायतों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का रोस्टर तैयार किया गया है। पंचायतों में किसानों की सहभागिता से इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक सदस्य जोड़ने वाले पैक्स अध्यक्षों को प्रोत्साहित और सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, वेजफेड और सहकारिता विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सरकार को उम्मीद है कि यह अभियान सहकारिता को गांव-गांव तक मजबूत करेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।