बिहार के इन दो जिलों में बनेंगे स्पेशल इकोनॉमिक जोन, केंद्र सरकार से मिल गई मंजूरी

 

बिहार के दो जिलों में मल्टी सेक्टर स्पेशल इकॉनोमिक जोन (SEZ) को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। पश्चिम चंपारण जिले के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर में बिहार के पहले मल्टीसेक्टर SEZ खोले जाएंगे। इससे राज्य में निवेश के अवसर बढ़ेंगे और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। बिहार सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) की ओर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय वाणिय मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीते 31 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित बोर्ड ऑफ अप्रूवल की बैठक में वाणिज्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया था। बिहार सरकार को केंद्र ने 9 अगस्त को पत्र के जरिए इस बारे में जानकारी दी। कुमारबाग और नवानगर में बिहार के पहले मल्टी सेक्टर स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनेंगे। मिश्रा ने कहा कि SEZ के स्थल चयन में भूमि की उपलब्धता सबसे ज्यादा जरूरी अहर्ता है। आने वाले समय में दोनों जगहों पर बियाडा की ओर से 125-125 एकड़ की भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विकास से एक नए औधोगिक काल का शुभारंभ होगा. इससे न सिर्फ देश-विदेश की बड़ी औधोगिक इकाइयां बिहार में निवेश के लिए आएंगी, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा