पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला,चालक गिरफ्तार
पटना में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। घटना बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड स्थित पकड़ी गांव की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे बच्ची श्रेया कुमारी (04) को कुचल दिया। आनन-फानन में लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद बेउर थाना के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के बीच चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर मोहल्ले में लोग उत्सव की तैयारी कर रहे थे। इस बीच 4 वर्ष की श्रेया कुमारी घर के बाहर खेलने निकली थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने श्रेया को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायल श्रेया कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान श्रेया कुमारी की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए बेउर थाने के प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।