वोट की चोरी बंद करो!' बिहार विधान परिषद में विपक्ष का पोस्टर प्रदर्शन, सदन में भारी हंगामा

 

Patna: बिहार विधान परिषद का मानसून सत्र तीसरे दिन पूरी तरह हंगामे से भरा रहा। राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष ने सदन के भीतर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर, नारों की गूंज और काले कपड़ों में विरोध किया गया। सदन का माहौल पूरी तरह सियासी जंग का मैदान बन गया।

'SIR वापस लो' से गूंजा सदन

विपक्ष के सदस्य जैसे ही सदन में पहुंचे, वे अपनी सीटों पर खड़े होकर नारे लगाने लगे:

  • "वोट की चोरी बंद करो"
  • "संविधान की हत्या बंद करो"
  • "SIR वापस लो, वोट बचाओ सरकार बचाओ"

विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने कई बार अपील की कि कार्यवाही को शांतिपूर्वक चलने दिया जाए, लेकिन विपक्ष टस से मस नहीं हुआ।

वेल में पहुंचे विधायक, पोस्टरों के साथ विरोध

ज्यादातर विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर आए थे। कार्यवाही शुरू होते ही कई सदस्य वेल में उतर आए और नारेबाजी तेज कर दी। स्थिति को संभालना मुश्किल होने लगा तो आखिरकार अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया।

नीरज कुमार का पलटवार: 'लालू जी को घर में रखें!'

सदन में जेडीयू के विधायक नीरज कुमार ने विपक्ष पर करारा जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ नारेबाजी कर रहा है, लेकिन मुद्दों पर बात करने से बच रहा है। जाति गणना रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीरज ने राबड़ी देवी और लालू यादव को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा, "आपका परिवार खुद कानून तोड़ रहा है। लालू जी को अब घर में ही रहना चाहिए!" इतना ही नहीं, उन्होंने लालू परिवार द्वारा पटना में हो रहे एक अवैध निर्माण का भी जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष खुद दोहरी राजनीति कर रहा है।

सत्ता बनाम विपक्ष: बहस नहीं, बस विरोध

सत्र के तीसरे दिन यह साफ हो गया कि सदन में अब बहस की जगह सीधी टकराहट ले चुकी है। विपक्ष जहां SIR यानी मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर सरकार पर हमला कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे सिर्फ राजनीतिक स्टंट बता रहा है।

आपको बता दें कि, अगर यही स्थिति रही, तो विधान परिषद का पूरा सत्र सिर्फ नारों और स्थगनों में निकल सकता है। हालांकि, सवाल यह है कि क्या विपक्ष SIR को मुद्दा बनाकर चुनावी जमीन तैयार कर रहा है? या फिर ये हंगामा सिर्फ कैमरे तक सीमित है?