गया में एएनएम, जीएनएम, सीएचओ का जोरदार प्रदर्शन, समान काम समान वेतन देने की मांग

 

गया शहर के आजाद पार्क से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कमेटी गया के बैनर तले एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और एनएचएम, फार्मासिस्ट कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उनलोगों ने फ्रेश ऐप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के आदेश का विरोध किया। साथ ही समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग की और बकाया वेतन भुगतान करते हुए समय पर वेतन का भुगतान करने सहित कुल 6 सूत्री मांगों  को रखा। उनलोगों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौपा।

मौके पर प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम स्वास्थ्य केंद्र पर इंटरनेट बिल्कुल कार्य नहीं करता है, ऐसे में फ्रेश अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है। संघ के जिला मंत्री चितरंजन कुमार ने बताया कि सरकार की इस नीति के विरोध में सभी कर्मियों ने 6 से 10 जुलाई तक कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर सरकार उनकी मांगे को नहीं मानती है तो 11 जुलाई से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने पर भी विवश: होंगे।