बिहार के शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए करना पड़ेगा इंतेजार, उच्च स्तरीय कमिटी की पहली बैठक टली 

 

शिक्षकों के तबादले का इंतजार खत्म होता नहीं दिख रहा है। उच्च स्तरीय कमेटी को पहली बैठक बुलाने में हफ्ते भर से अधिक का वक्त लग गया। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी है। ट्रांसफर के लिए बनाई गई शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय कमिटी की पहली बैठक ही टल गई। बैठक दोपहर तीन बजे बुलाई गई थी। इस बैठक पर शिक्षकों की नजर बनी हुई थी। हालांकि, अगली मीटिंग की तारीख अभी तक नहीं आई है।

शिक्षा विभाग के नए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कमेटी का गठन किया है। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्राथमिक और माध्यमिक निदेशक को कमेटी में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। सरकार को यह कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि बिहार सरकार ने शिक्षकों को तबादले को लेकर आवेदन मांगे थे। 2022 में आवेदन लिया गया। ग्रेड पे शिक्षकों ने आवेदन भी दिया। लेकिन तबादला नहीं हो सका। तब से तबादला अटका हुआ है।  अब जो कमिटी बनी है वो बिहार में शिक्षकों के तबादले पर फंसे पेंच पर  तैयार करेगी। कमेटी की सुझाव पर सरकार कोई निर्णय लेगी।