सड़क हादसे में किशोर की मौत, तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर
 

 

राजधानी पटना में बच्चों का साइकिल चलाना मुश्किल हो गया है। कब किस गाड़ी बच्चे को शिकार बना लें कहना मुश्किल है। हादसे में एक किशोर ओम कुमार की मौत हो गई। घटना दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के मुरारचक की है, जहां साइकिल सवार ओम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता ने बताया कि ओम कुमार घर से मुरारचक चाउमिन खाने साइकिल से बुधवार दोपहर तीन बजे निकला था। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे ओम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़ फरार हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया गया। यहां से बुधवार की देर शाम डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया।

ओम की मौत से गुस्साए लोगों ने मठियापुर में सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोग बाइक सवार की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे, जिससे दानापुर-उसरी मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस मामले मे मृतक के पिता अरूण सिंह का ब्यान दर्ज किया गया।