तेज प्रताप यादव ने किया नया गठबंधन, बोले- "अब बदलाव तय है"
Patna: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने एक नया राजनीतिक गठबंधन बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस नए मोर्चे की औपचारिक घोषणा की। तेज प्रताप ने बताया कि वे अब विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगे।
प्रदीप निषाद भी गठबंधन में शामिल
तेज प्रताप के इस गठबंधन में प्रदीप निषाद की अहम भूमिका है। कभी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) से जुड़े रहे प्रदीप ने कुछ समय पहले पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी से किनारा कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी। सूत्रों की मानें तो प्रदीप निषाद अब निषाद समुदाय को मजबूत राजनीतिक पहचान दिलाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने X पर कही दिल की बात
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे गठबंधन का उद्देश्य स्पष्ट है – सामाजिक न्याय, हक और बदलाव। यदि जनता हमें समर्थन देगी तो हम बिहार में समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हम लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को साकार करेंगे।
आरजेडी से बाहर, अब नई राह
तेज प्रताप की यह नई राजनीतिक पहल ऐसे वक्त पर आई है जब उन्हें 25 मई को आरजेडी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब वे बतौर स्वतंत्र नेता अपनी राजनीतिक पारी को नए सिरे से शुरू कर रहे हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वे इस बार वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। 2015 में उन्होंने यहीं से आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी।
क्या बदलेगा बिहार का राजनीतिक समीकरण?
तेज प्रताप का यह नया कदम आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ा असर डाल सकता है। छोटे-छोटे दलों को साथ लाकर बनाए गए इस गठबंधन को भले ही अभी 'बड़ी ताकत' न माना जा रहा हो, लेकिन जातीय समीकरणों और स्थानीय मुद्दों के हिसाब से यह गठबंधन कई सीटों पर मुकाबला रोचक बना सकता है। बिहार की राजनीति में अब क्या होगा? क्या तेज प्रताप अपनी नई टीम के साथ जनता का भरोसा जीत पाएंगे? ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि उन्होंने अपनी सियासी राह अब खुद तय कर ली है।
लेख अच्छा लगा?